एक विषम युगल
एक सतर्क तो दूसरा साहसी
एक व्यवस्थित तो दूसरा असावधान
एक संकोची तो दूसरा आत्मविश्वासी
एक कछुआ तो दूसरा खरगोश
एक मितव्ययी तो दूसरा अपव्ययी
विषम युगल जानता है
हितों का टकराव, परस्पर विरोधी झुकाव
रोचक संयोजन स्थापित करते है
विषम युगल जानता है
अहंकार के संतुलन के लिये
विक्षोम की ज़रूरत पड़ती है
विषम युगल जानता है
केवल अपूर्ण रिश्ते ही बनते हैं
एक दूसरे के लिए