जब सुख-दुःख साझा करने को न हो अपना कोई
जब चढ़ाई पार करने वाला न हो साथ कोई
जब कोई अनुभव न हो अभिव्यक्ति लायक
जब साझा करने लायक न हो कोई कल्पना
जब न हो कोई नेतृत्व प्रदान करने वाला
जब न हो कोई अनुसरण करनेवाला
समझो समय आ गया है अकेले चलने का
अपनी छाया के साथ