मैंने इस वर्ष
तीन सौ शुभ कामनाएं भेजी
तीन से उत्तर मिले
पिछले तीस वर्षों से
मेरा एक दोस्त मुझे
शुभ कामनाएं भेजता चला आ रहा है
मैंने कभी उत्तर न दिया
पहली बार मुझे
मेरी गलती का एहसास हुआ
मेरे दोस्त ने शायद न गिने होंगे
कितनो को भेजा संदेश उसने
उत्तर की अपेक्षा कर शायद
उसने न भेजे थे संदेश मुझे